World Cup winner Sneha Rana meets Railway Minister Ashwini Vaishnaw, receives praise for stellar performance
रेल मंत्री से मिली क्रिकेटर स्नेहा राणा
देहरादून, 14 नवंबर 2025 : महिला विश्व कप विजेता टीम की सदस्य और उत्तराखंड की ऑलराउंडर स्नेहा राणा ने नई दिल्ली स्थित रेल भवन में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। रेल मंत्री ने स्नेहा को भारत की ऐतिहासिक विश्व कप जीत में उत्कृष्ट योगदान के लिए बधाई दी और कहा कि भारतीय रेल खेलों को निरंतर प्रोत्साहन दे रही है।
स्नेहा राणा भारतीय रेलवे के उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल का प्रतिनिधित्व करती हैं और वर्ष 2018 से भारतीय रेल से जुड़ी हुई हैं। दाएं हाथ की ऑफ स्पिन गेंदबाजी और भरोसेमंद मध्यक्रम की बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध स्नेहा ने विश्व कप के शुरुआती मैचों में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने टूर्नामेंट में छह मैचों में सात विकेट चटकाए, जिसमें 32 रन देकर दो विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। बल्लेबाजी में भी उन्होंने 49.50 की औसत से 99 रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेल लंबे समय से देश की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का मंच रही है। रेलवे के खिलाड़ी ओलंपिक, विश्व चैंपियनशिप, एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में लगातार भारत का नाम रोशन कर रहे हैं I
