CM Dhami Announces 18-Seater Heli Service at Historic Gauchar Fair
गौचर, 15 नवंबर2025 : ऐतिहासिक गौचर मेले का उद्घाटन शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने पिथौरागढ़ की तर्ज पर गौचर के लिए 18 सीटर हेली सेवा शुरू करने की महत्वपूर्ण घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस सेवा से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही गौचर में चार स्थानों पर आधुनिक पार्किंग सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि गौचर मेला केवल सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि स्थानीय परंपरा, कला और उत्पादों को प्रोत्साहित करने का एक सशक्त मंच है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में “लोकल फॉर वोकल” और “मेड इन इंडिया” जैसे अभियानों ने देशभर में स्थानीय उत्पादों की पहचान को नया आयाम दिया है। इसी दिशा में उत्तराखंड की मातृशक्ति के उत्पाद आज बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए चुनौती बन रहे हैं।
धामी ने कहा कि राज्य में सरकार की नीति के कारण उत्तराखंड तेजी से फिल्म और वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। इसी दौरान उन्होंने साकेत नगर–रघुनाथ मंदिर–चटवापीपल मोटर मार्ग के निर्माण की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि गौचर में स्टेडियम निर्माण के लिए बजट स्वीकृत हो चुका है और कार्य जल्द ही शुरू होगा।
मेले के पहले दिन ईष्ट रावल देवता की पूजा, स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी, झंडारोहण, मार्चपास, क्रॉस-कंट्री दौड़, बालक-बालिकाओं की दौड़, चित्रकला प्रतियोगिता, शिशु प्रदर्शनी और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूरे वातावरण को उत्साह और उमंग से भर दिया।
हटवाल और मैखुरी सम्मानित
समारोह में मुख्यमंत्री धामी ने वरिष्ठ पत्रकार हरीश मैखुरी को गोविंद प्रसाद नौटियाल पत्रकार सम्मान तथा शिक्षाविद एवं साहित्यकार डॉ. नंद किशोर हटवाल को पंडित महेशनंद नौटियाल शिक्षा एवं साहित्य प्रसार सम्मान से सम्मानित किया।
