Gangster Jagdish Punetha Extradited from Dubai in ₹15 Crore Investment Fraud Case
दुबई से भारत लाया गया 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोपी गैंगस्टर जगदीश पुनेठा
देहरादून, 15 नवंबर 2025 : फर्जी निवेश योजनाओं के जरिए 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोपी कुख्यात गैंगस्टर जंगदीश पुनेठा को दुबई से प्रत्यार्पित कर भारत लाया गया है। वर्ष 2022 से फरार पुनेठा पर उत्तराखंड पुलिस ने 50 हजार रुपये का ईनाम के साथ ही रेड कार्नर नोटिस भी जारी किया था। गुरुवार को सीबीसीआईडी की टीम उसे लेकर भारत पहुंची। इसे एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।
पुलिस मुख्यालय के अनुसार, पिथौरागढ़ के रहने वाले जगदीश पुनेठा पर पिथौरागढ़ और जाजरदेवल थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुनेठा निवेश का झांसा देकर करोड़ों रुपये हड़पने, गैंगस्टर एक्ट, फर्जी कंपनियों और कमोडिटी ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी जैसे मामलों में लंबे समय से वांछित था। सीबीसीआईडी की जांच में सामने आया कि पुनेठा और उसके सहयोगियों ने लगभग 15.17 करोड़ की धोखाधड़ी की तथा 2.22 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की थी।
ऐसे पकड़ में आया पुनेठा
जांच के दौरान पुलिस पुलिस को पता चला कि आरोपी दुबई में छिपा हुआ है। इसके बाद सीबीसीआईडी ने सीबीआई के माध्यम से इंटरपोल से संपर्क कर रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया। इंटरपोल की एनसीबी अबू धाबी शाखा की मदद से पुनेठा को दुबई में गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने उसके प्रत्यार्पण की प्रकि्रया शुरू की। एएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में एक तीन सदस्यीय दल पुनेठा को लाने दुबई भेजा गया। टीम गुरुवार को उसे लेकर वापस लौटी।
