Uttarakhand Govt Stays Fitness Fee Hike for 15-Year-Old Commercial Vehicles
देहरादून, 22 नवंबर2025 : उत्तराखंड सरकार ने राज्य के वाहन स्वामियों और परिवहन व्यवसायियों को बड़ी राहत देते हुए 15 वर्ष पुराने कमर्शियल वाहनों की फिटनेस फीस में केंद्र सरकार द्वारा की गई बढ़ोतरी को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर परिवहन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके अनुसार नई बढ़ी हुई फीस एक जुलाई 2026 से पहले लागू नहीं की जाएगी। तब तक पुरानी फीस ही प्रभावी रहेगी।
केंद्र सरकार ने हाल ही में पुराने कमर्शियल वाहनों की फिटनेस फीस में 10 गुना तक वृद्धि की थी। लेकिन उत्तराखंड सरकार ने राज्य की परिस्थितियों और जनभावनाओं को देखते हुए इसे लागू करने में देरी करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि परिवहन क्षेत्र से जुड़े लोगों पर अचानक अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़े।
परिवहन सचिव बृजेश कुमार संत की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि बढ़ी हुई फीस से परिवहन संचालकों पर संभावित आर्थिक दबाव को देखते हुए वर्तमान फीस संरचना को यथावत रखते हुए नई दरों को एक वर्ष के लिए स्थगित किया गया है।
“हमारी सरकार का संकल्प जनता को राहत देना और जनहित में त्वरित निर्णय लेना है। केंद्र सरकार द्वारा की गई नई फीस वृद्धि को देखते हुए हमने इसे एक वर्ष तक स्थगित किया है। इस अवधि में पुरानी फीस ही लागू रहेगी। भविष्य में केंद्र सरकार द्वारा किए जाने वाले पुनरीक्षण के बाद ही नई दरें राज्य में लागू होंगी।”
— पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री
