Bangladeshi Arrested in Dehradun for Illegal Stay and Forced Religious Conversion
देहरादून, 24 नवंबर 2025 : शहर में पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी ने न सिर्फ भारतीय पहचान बनाकर अवैध रूप से देश में प्रवेश किया था, बल्कि धर्मांतरण कराकर विवाह भी किया था। इस पूरे मामले में नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं, जिससे जांच एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं।
जानकारी के अनुसार, आरोपी बांग्लादेशी ममून ने फेसबुक के जरिए देहरादून निवासी रीना चौहान से संपर्क बढ़ाया। दोनों की नजदीकियां बढ़ने के बाद ममून उसे अपने साथ बांग्लादेश ले गया, जहां रीना का धर्म परिवर्तन कराकर उसका नाम फरजाना अख्तर कर दिया गया और वहीं निकाह भी कर लिया गया। इसके बाद दोनों ने भारत लौटकर फर्जी आधार व अन्य प्रमाणपत्र बनवाए और भारतीय नागरिक बनकर दून में रहने लगे।
पुलिस की प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि सह-आरोपी रीना ने अपने पूर्व पति सचिन चौहान के नाम पर भी फर्जी दस्तावेज तैयार कराए थे। शुक्रवार को नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में पुलिस व एलआईयू की संयुक्त कार्रवाई में दोनों को हिरासत में लिया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अब धर्मांतरण, फर्जी दस्तावेज तैयार करने और अवैध निवास सहित सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि यह केवल एक व्यक्ति का मामला नहीं, बल्कि इसके पीछे संगठित गिरोह की संभावना भी जांच के दायरे में है।
