National Youth Day: NSS Camp Promotes Drug-Free Society at SGRR PG College
देहरादून,12 जनवरी2026। श्री गुरु राम राय पीजी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन नशामुक्त समाज के संदेश के साथ किया गया। इस अवसर पर “ज़िन्दगी को हाँ और नशे को ना” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने रचनात्मक पोस्टरों के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों और स्वस्थ जीवनशैली का संदेश दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर प्रदीप सिंह ने किया। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने, अनुशासित जीवन जीने और समाज को सकारात्मक दिशा देने का आह्वान किया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनीता मनोरी ध्यानी ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और स्वयंसेवियों का स्वागत करते हुए कहा कि एनएसएस का उद्देश्य युवाओं में सामाजिक चेतना और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है।
पोस्टर प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका प्रो. संदीप नेगी एवं प्रो. सुमंगल सिंह ने निभाई। प्रतियोगिता में जिया रावत (बीए तृतीय सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, ममता (बीएससी तृतीय) द्वितीय स्थान पर रहीं और आयुषी रावत (बीए प्रथम वर्ष) ने तृतीय स्थान हासिल किया। निर्णायकों ने प्रतिभागियों की रचनात्मकता और समाजोपयोगी संदेश की सराहना की।
प्रतियोगिता के बाद एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्वच्छता और सेवा भाव का परिचय दिया गया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी महेश कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर प्रो. ए.पी. सिंह, डॉ. हरीश जोशी, गिरीश भट्ट, गोविंद सिंह रावत, सुखविंदर सहित अनेक शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
