Kotdwar Elephant Attack: Elderly Man Killed Amid Rising Wildlife Threat
कोटद्वार, 26 जनवरी 2026। उत्तराखंड में वन्यजीवों के बढ़ते हमलों ने लोगों की चिंता और भय दोनों बढ़ा दिए हैं। एक दिन पहले ही लैंसडौन क्षेत्र में गुलदार द्वारा एक बच्ची को मार डाले जाने की घटना से लोग सदमे में थे, और अब कोटद्वार में हाथी के हमले ने एक और जान ले ली है।
लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज अंतर्गत सुखरो बीट के कक्ष संख्या दो में शिवपुर निवासी बृजमोहन सिंह (70) अपने साथी हेमेंद्र सिंह कंडारी के साथ मवेशियों के लिए चारा एकत्र करने गए थे। दोपहर करीब बारह बजे अचानक जंगल से निकले एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया। हाथी के हमले में बृजमोहन सिंह को गंभीर चोटें आईं और वे मौके पर ही बेसुध हो गए। वहीं, हेमेंद्र सिंह किसी तरह जान बचाकर जंगल से बाहर निकलने में सफल रहे और ग्रामीणों को घटना की सूचना दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। काफी खोजबीन के बाद बृजमोहन सिंह का शव जंगल से बरामद किया गया। इसके बाद आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से क्षेत्र के ग्रामीणों में गहरी दहशत है। लोगों का कहना है कि जंगल से सटे इलाकों में वन्यजीवों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है, जिससे रोजमर्रा के कार्यों के लिए बाहर निकलना भी जोखिम भरा हो गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के ठोस इंतजाम करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
