एक दिन पहले क्रशर में संदिग्ध हालात में फंदे से लटका था किशोरी का शव
एसएसपी देहरादून ने मृतक के परिजनों से की मुलाकात
देहरादून : डोईवाला के कुड़कावाला क्षेत्र में स्थित क्रेशर में संदिग्ध हालात में झूूूूलता किशोरी का शव मिला था। मामले में पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में भी लिया। आज किशारी का डाक्स्टरों के एक पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस के अनुसार अभी पोेस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है, लेकिन प्रारंभिक जांच के अनुसार किशोरी के शरीर पर किसी तरह की चोटों के निशान नहीं पाए गए। इस बीच एसएसपी ने किशोरी के परिजनों से मुलाकात की और आश्वस्त किया कि निष्पक्ष जांंच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर एसपी ऋषिकेश के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है। जिसमें स्थानीय पुलिस के साथ AHTU, एसओजी तथा फील्ड यूनिट प्रभारियों को रखा गया है। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है तथा फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए फोटोग्राफी/ वीडियोग्राफी कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की है।