बगैर अनुमति, नक्शे पंजीकरण के लगाए टावर
घनी आबादी बस्ती कालोनियों में नियम विरुद्ध लगाए जा रहे है हाई फ्रीक्वेंसी मोबाईल टावर
देहरादून : जिले में नियमों का उल्लंघन कर घनी आबादी वाले क्षेत्रों में लगे मोबाइल टावरों को लेकर अब प्रशासन सक्रिय हुआ है। रविवार को कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने दर्जनों टावरों को सील कर दिया।
जिलाधिकारी सविन बसंल ने कहा कि यदि बिना अनुमति के टावर-खूटा कील, भी लगाई तो कार्रवाई की जाएगी। पिछले माह तहसील विकासनगर अन्तर्गत ग्राम बहादुरपुर सेलाकुई राजावाला रोड़ तथा माह जुलाई वार्ड नम्बर 05 रामबाग हरबर्टपुर के निवासियों ने शिकायत की थी कि उनके क्षेत्र में मानकों का उल्ल्ंघन कर घनी आबादी में नियमविरूद्ध मोबाईल टावर लगाया गया है। इससे क्षेत्र में बुजुर्गों, बच्चों, महिलाओं, क्षेत्रवासियों में रेडिएशन फैलने का गंभीर खतरा बना हुआ है। जिस पर जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व तथा ईडीएम को तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन द्वारा मोबाईल टावरों को सील कर दिया गया है।