सोमवार और मंगलवार को विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत
देहरादनू , रुद्रप्रयाग, दिहरी एवं बागेश्वर के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ओरेंज अलर्ट
देहरादून : मौसम विभाग ने देहरादनू , रुद्रप्रयाग, दिहरी एवं बागेश्वर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा भारतीय भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग ने टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग के लिए भूस्खलन की चेतावनी जारी की है। सोमवार और मंगलवार के लिए इन जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से जिला प्रशासन के लिए जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि चमोली जिले में चमोली सब डिवीजन, रुद्रप्रयाग जिले में रुद्रप्रयाग और ऊखीमठ, टिहरी जिले में घनसाली, नरेंद्रनगर और धनोल्टी के साथ ही उत्तरकाशी जिले में डूण्डा और चिन्यालीसौड सब डिवीजन में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। ऐसे में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। सलाह दी गई है कि ऐसे में पर्यटकों को उच्च हिमालयी क्षेत्रों की यात्रा से बचने को कहा जाए।