जम्मू : कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमरनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों का छठा जत्था श्रीनगर से पहलगाम और सोनमर्ग स्थित आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ। तीर्थ यात्रियों को रेडियो फ़्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन कार्ड भी दिए जा रहे हैं। सुरक्षा के मददेनजर यह कदम उठाया गया है। इससे यात्रियों के मूवमेंट पर लगातार निगाह रखी जा सकेगी। रामबन जिला सूचना विज्ञान केंद्र ने चंद्रकोट में यात्री निवास और लंगर स्थलों पर प्रशिक्षित कंप्यूटर ऑपरेटरों द्वारा संचालित कई रेडियो फ़्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन कार्ड वितरण काउंटर स्थापित किए हैं। हिमालय में 3,800 मीटर से अधिक ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर की ओर हजारों तीर्थयात्री लगातार बढ़ रहे हैं। यात्रा पूरी करने वाले तीर्थयात्री इस अनुभव को दिव्य और अविस्मरणीय बताते हैं।