Sure! Here are two English meta title options for your news content:
✅ Meta Title
Chardham Yatra 2025 Resumes – Registration Restarts from Sept 6 in Uttarakhand
देहरादून, 06 सितंबर 2025 : उत्तराखंड सरकार ने शनिवार, 6 सितंबर 2025 से चारधाम यात्रा (यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ) के पंजीकरण और संचालन फिर से आरंभ करने का निर्णय लिया है। यह यात्रा 1 से 5 सितंबर तक मौसम की कठिनाइयों—लगातार बारिश, भूस्खलन और बाढ़—के चलते अस्थायी रूप से रोक दी गई थी ।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले चौबीस घंटों में बारिश की तीव्रता में गिरावट आई है और राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम में सुधार की स्थिति बन रही है; हालांकि कुछ क्षेत्रों में अभी भी सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज हुई है । इसी आधार पर सरकार ने चारधाम यात्रा फिर से आरंभ करने का “नाप-जाँचकर” निर्णय लिया है ।
हालांकि मौसम में सुधार हुआ है, लेकिन योजना संचालन से जुड़े ढाँचों को अभी भी काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी रिपोर्टों के अनुसार, राज्य में बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं के कारण 256 से अधिक सड़क मार्ग अभी भी बंद पड़े हुए हैं ।
यात्रियों को सतर्कता बरतने के लिए विभिन्न जिलों से जुड़े हालात एवं मार्गों की स्थिति की जानकारी नियमित रूप से लेने की सलाह दी गई है। विशेष निर्देश दिए गए हैं कि उत्तरकाशी में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा, सिवाय आपातकालीन सेवाओं के ।
साथ ही, चारधाम यात्रा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं सभी प्रमुख हेलीपैड—विशेष रूप से सहस्त्रधारा क्षेत्र सहित—पर पुनः सक्रिय कर दी गई हैं, जिससे श्रद्धालुओं की आवाजाही और सहायता सुविधाजनक बने ।