Dehradun Heavy Rains: SDRF Rescues 3 from Chandrabhaga River | Police on High Alert
देहरादून, 16 सितंबर, 2025 : देहरादून में जारी भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। बांदल, टौंस और चंद्रभागा नदियों में का उफान भयावह हो चला है। यही उफान सहस्रधारा में नजर आया, जिसने आसपास के इलाकों में भारी तबाही मचाई है।
आज सुबह ऋषिकेश के कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि चंद्रभागा नदी का जलस्तर बढ़ने से कुछ लोग फंस गए हैं। सूचना मिलते ही, निरीक्षक कवींद्र सजवाण के नेतृत्व में SDRF की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नदी के बीच फंसे तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला
भारी बारिश को देखते हुए, एसएसपी देहरादून ने पूरी पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा है। पुलिस की टीमें लगातार स्थिति की निगरानी कर रही हैं और एसडीआरएफ और एनडीआरएफ जैसी एजेंसियों के साथ मिलकर राहत कार्य चला रही हैं।
पुलिस ने बताया कि जलभराव वाले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। साथ ही, नदी और नालों के किनारे रह रहे लोगों को सतर्क रहने और वहां से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है। पुलिस की टीमें लगातार ऐसे संवेदनशील स्थानों पर गश्त कर रही हैं।
प्रमुख मार्ग अवरुद्ध:
-
- रायपुर-मालदेवता मार्ग: केशरवाला के पास नदी का जलस्तर बढ़ने से सड़क का लगभग 70-80 मीटर हिस्सा बह गया है, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है।
- देहरादून-मसूरी मार्ग: कुठाल गेट और कई अन्य स्थानों पर मलबा आने से यह मार्ग अवरुद्ध हो गया था, जिसे पुलिस जेसीबी की मदद से खुलवा रही है।
- देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग: लालतप्पड़ में पुलिया का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण, इस राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है। वाहनों को भानियावाला और नेपाली फार्म से डायवर्ट किया जा रहा है।