Uttarakhand CM Dhami Inspects Flood-Hit Dehradun Areas, Orders Swift Relief Efforts
देहरादून, 16 सितंबर 2025 : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देहरादून जिले के अतिवृष्टि से प्रभावित मालदेवता और केसरवाला क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए और प्रभावित नागरिकों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भारी बारिश के कारण सड़कों, पुलों और सरकारी संपत्तियों को भारी नुकसान पहुँचा है, जिसका व्यापक असर आमजन के जीवन पर पड़ा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बंद पड़ी सड़कों को तुरंत खोला जाए, और बिजली-पानी की आपूर्ति बहाल की जाए।
सरकार की तैयारी और समन्वय
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रशासन की टीमें लगातार फील्ड में सक्रिय हैं और सभी विभाग मिलकर राहत, बचाव और पुनर्वास के काम कर रहे हैं। उन्होंने नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए आपदा से निपटने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने की बात कही।
मुख्यमंत्री धामी लगातार राज्य आपदा परिचालन केंद्र और विभिन्न जिलों की परिस्थितियों की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से नियमित संपर्क बनाए हुए हैं और उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि प्रभावित क्षेत्रों के हर नागरिक की समस्या का तुरंत समाधान किया जाए।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ विधायक श्री उमेश शर्मा ‘काऊ’, गढ़वाल आयुक्त श्री विनय शंकर पांडेय, आईजी गढ़वाल श्री राजीव स्वरूप, अपर सचिव श्री बंशीधर तिवारी सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।