Mussoorie Travel Suspended, Traffic Diverted in Dehradun Due to Disaster – September 2025
पुलिस की अपील अगली सूचना तक मसूरी की यात्रा स्थगित रखें, पढ़े यातायात में बदलाव
देहरादून, 16 सितम्बर 2025 : आपदा के चलते देहरादून जनपद में कई सड़कों और पुलों को भारी क्षति पहुँची है, जिससे सामान्य यातायात व्यवस्था बाधित हो गई है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था करते हुए ट्रैफिक को डायवर्ट करने का निर्णय लिया है।
हालांकि, पर्यटन नगरी मसूरी की ओर जाने वाले सभी मार्ग पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं, जिससे मसूरी आने-जाने वाला ट्रैफिक फिलहाल रोक दिया गया है। प्रशासन ने साफ किया है कि जब तक मार्ग सुरक्षित नहीं हो जाते, तब तक मसूरी की ओर कोई भी आवागमन संभव नहीं होगा। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें और अनावश्यक यात्रा से बचें। विशेषकर मसूरी की यात्रा की योजना बना रहे लोग अगली सूचना तक यात्रा स्थगित रखें।
यातायात डायवर्जन की मुख्य व्यवस्थाएं इस प्रकार हैं:
विकासनगर से देहरादून आने वाला ट्रैफिक: धूलकोट तिराहा से डायवर्ट किया जाएगा, जो सिंघनीवाला तिराहा और नया गांव होते हुए देहरादून पहुंचेगा।
भाउवाला, सुद्धोवाला, झाझरा से देहरादून आने वाला ट्रैफिक: बाला जी धाम से डायवर्ट होकर बडोंवाला के रास्ते प्रेमनगर/आईएसबीटी होते हुए देहरादून जाएगा।
देहरादून से विकासनगर, सहसपुर, झाझरा, सेलाकुई जाने वाला ट्रैफिक: रागड़वाला तिराहा से होकर बडोंवाला, सिंघनीवाला और धूलकोट के रास्ते भेजा जाएगा।
हिमाचल/चंडीगढ़/पांवटा साहिब जाने वाले यात्री: सेंट ज्यूड चौक, बडोवाला और विकासनगर होते हुए अपने गंतव्य तक पहुँच सकेंगे।
सहारनपुर और नेपाली फार्म से देहरादून/ऋषिकेश की ओर आने-जाने वाले यात्रियों के लिए सामान्य मार्ग खुले हैं।