CM Dhami Reviews Disaster Response Amid Heavy Rainfall in Uttarakhand
देहरादून, 17 सितंबर 2025 : उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलधार बारिश के चलते बने आपदा जैसे हालात की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार देर रात राज्य आपदा परिचालन केंद्र (SEOC) पहुँचे। वहां उन्होंने राहत और बचाव कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आपात कार्रवाई युद्धस्तर पर तेज़ करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग, SDRF, जिला प्रशासन और अन्य एजेंसियों के साथ मंथन करते हुए लापता लोगों की शीघ्र खोज और फंसे नागरिकों की सुरक्षित निकासी पर ज़ोर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस संकट की घड़ी में राज्य सरकार हर प्रभावित नागरिक के साथ है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
धामी ने सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए और राहत शिविरों में भोजन, चिकित्सा, पेयजल और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं की सुचारु आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने SDRF, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए फील्ड टीमों को और अधिक समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से स्वास्थ्य विभाग को संभावित बीमारियों के प्रति सतर्क रहने और जल संस्थानों को पानी की गुणवत्ता की नियमित जांच सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही मौसम पूर्वानुमान प्रणाली को और अधिक मज़बूत बनाने की जरूरत पर बल दिया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कंट्रोल रूम से प्रदेश भर की स्थिति की निगरानी की और ज़मीनी स्तर पर राहत पहुंचाने के लिए अधिकारियों को तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
सीएम धामी ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उनसे फोन पर बात कर राज्य की स्थिति की जानकारी ली है और हरसंभव सहायता का भरोसा दिया है।बैठक में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव, सचिव आपदा प्रबंधन, NDRF व SDRF के अधिकारी मौजूद रहे, जबकि सभी जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़कर राहत कार्यों की ताज़ा जानकारी साझा करते रहे।
