Biggest GST Reform in India from September 22, 2025 | Lower Tax on Essentials, Health & Youth-Centric Services
नई दिल्ली, 22 सितंबर 2025 : देश में वस्तु एवं सेवा कर (GST) व्यवस्था में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव 22 सितंबर यानी आज से लागू होने जा रहा है। सरकार द्वारा घोषित इन व्यापक सुधारों का उद्देश्य आम जनता को राहत देना, युवाओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नीतिगत फैसले लेना और समग्र जीवनशैली को सस्ता और सुलभ बनाना है।
मुख्य बिंदु:
स्लैब का सरलीकरण:
अब सिर्फ दो प्रमुख स्लैब – 5% और 18%, साथ ही विलासिता और हानिकारक वस्तुओं पर 40% टैक्स।
स्टेशनरी, डेयरी उत्पाद, स्वास्थ्य सेवाएं, ट्रैक्टर, चश्मे, फिटनेस सेवाओं और दवाओं सहित कई जरूरी वस्तुओं और सेवाओं को शून्य या न्यूनतम GST दरों में शामिल किया गया है।
युवाओं के लिए राहत
सरकार का यह कदम विशेष रूप से युवाओं, छात्रों, गिग वर्कर्स और खेल जगत के लिए फायदेमंद साबित होगा।
पर्यावरण के लिए अहम
साइकिल और इसके पुर्जे अब सिर्फ 5% GST पर मिलेंगे। छात्रों और कामकाजी युवाओं को इससे राहत मिलेगी।
दोपहिया और छोटी कारें सस्ती
350cc तक की दोपहिया वाहन और छोटी कारों पर GST 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है।
इससे कम्यूटर बाइक और एंट्री-लेवल कारों की कीमतों में बड़ी गिरावट आएगी, जिससे मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी।
फिटनेस अब जेब पर हल्का
जिम और फिटनेस सेंटर पर GST 18% से घटाकर 5%।
फिट इंडिया अभियान को बल मिलेगा और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच बढ़ेगी।
खिलौने और खेल का सामान सस्ते
12% से घटाकर 5% GST, जिससे इनडोर और आउटडोर गेम्स के उत्पाद अधिक सुलभ होंगे।
कृषि क्षेत्र में बदलाव
ट्रैक्टर, थ्रेशर, ड्रिप सिंचाई प्रणाली, मधुमक्खी पालन मशीनें पर अब सिर्फ 5% GST लगेगा।
पिछले टायर और ट्यूब (20% → 5%), सिंचाई डीजल इंजन (16% → 5%)
किसानों की लागत घटेगी, जिससे खेती-किसानी को बढ़ावा मिलेगा।
घर-परिवार के खर्च में राहत
दूध, पनीर और जरूरी पोषण
यूएचटी दूध और पनीर पर अब कोई GST नहीं।
मधुमेह संबंधी खाद्य पदार्थ और ड्राई फ्रूट्स (12% → 5%)
रसोई के सामान
रसोई गैस के सामान (21% → 5%)
बाँस के फर्नीचर (23% → 5%)
स्वास्थ्य और बीमा को बढ़ावा
चश्मा और लेंस पर GST 12% से घटाकर 5%,
स्वास्थ्य बीमा पर शून्य GST
पर्सनल हेल्थ इंश्योरेंस पर अब कोई टैक्स नहीं
आयुष्मान भारत और पीएमजेएवाई जैसी योजनाओं को मिलेगा सपोर्ट।
दवाएं और मेडिकल उपकरण
कई जीवन रक्षक दवाओं पर GST खत्म
मेडिकल उपकरणों पर 5% GST, जिससे इलाज सस्ता होगा।
—
त्योहारी सीजन में राहत
होटल बुकिंग पर GST 14% से घटाकर 5%,
एसी और टीवी जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान पर GST 31.3% से 18%