Road Repair Drive Speeds Up in Uttarakhand After CM Dhami’s Directive
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की चेतावनी का दिखने लगा असर
रुड़की, 22 सितंबर 2025 : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्ती के बाद प्रदेशभर में सड़क मरम्मत कार्यों में तेजी आई है। बरसात के चलते क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को सुधारने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने अभियान शुरू कर दिया है। सीएम द्वारा एक माह के भीतर सड़कें दुरुस्त करने के अल्टीमेटम के बाद विभाग हरकत में आ गया है।
रुड़की से शुरू हुए इस मरम्मत कार्य में शनिवार और रविवार को तेजी से सड़कों के गड्ढे भरे गए। अभी भी कई मार्गों पर पैच वर्क जारी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, राज्य मार्ग, मुख्य जिला मार्ग और अन्य जिला मार्गों पर मरम्मत कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है।
अब तक जिन सड़कों पर काम पूरा हो चुका है उनमें राज्य मार्ग संख्या 68 (बहादराबाद–धनौरी–इमलीखेड़ा), मुख्य जिला मार्ग कोर कलियर और रुड़की (रामनगर) से इकबालपुर मार्ग, साथ ही डाडा पट्टी से डाडा जलालपुर तक की सड़क शामिल हैं।
वहीं, राज्य मार्ग संख्या 28 (पुहाना–इकबालपुर–झबरेड़ा), मुख्य जिला मार्ग पीरान कलियर से सोहलपुर होते हुए मुजाहिदपुर–सत्तीवाला, बड़ेढ़ी राजपूताना से अलावलपुर और भलस्वगाज से चुड़ियाला मार्ग पर भी मरम्मत कार्य तेजी से चल रहा है।
पीडब्ल्यूडी अधिकारियों का कहना है कि शेष मार्गों पर भी शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा और सभी क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द यातायात योग्य बना दिया जाएगा।
