World Heart Day 2025: Dehradun Hospital Organizes Cyclothon & Walkathon
देहरादून, 28 सितंबर 2025 : विश्व हृदय दिवस 2025 के अवसर पर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग ने रविवार को “डोन्ट मिस ए बीट” थीम के साथ भव्य साइक्लोथॉन और वॉकथॉन का आयोजन किया। इस जनजागरूकता अभियान में अस्पताल के सैकड़ों डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ ने भाग लेकर लोगों को हृदय रोगों की रोकथाम और समय पर उपचार के महत्व का संदेश दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 6 बजे सूरी चैक, रेसकोर्स से हुआ। मुख्य अतिथि डाॅ. अजय कुमार आर्य, निदेशक चिकित्सा शिक्षा, उत्तराखण्ड, डाॅ. अशोक नायक, प्राचार्य, श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़, डाॅ. आर.पी. सिंह, को-ऑर्डिनेटर, एसजीआरआर विश्वविद्यालय, डाॅ. अनिल मलिक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और प्रो (डाॅ.) तनुज भाटिया, विभागाध्यक्ष कार्डियोलॉजी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह रैली पुलिस लाइन, सिद्धार्थ रेसकोर्स और पंजाब नेशनल बैंक चैक से होकर वापस सूरी चैक पर समाप्त हुई।
डाॅ. अजय आर्य ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि “स्वस्थ दिल, खुशहाल जीवन” का मंत्र अपनाकर हर कोई लंबा और बेहतर जीवन जी सकता है। उन्होंने संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और तनावमुक्त जीवनशैली अपनाने की अपील की। डाॅ. तनुज भाटिया ने युवाओं और बुजुर्गों को कहा, “पानी ज्यादा, तनाव कम, दिल रहेगा हरदम नरम” और “व्यायाम है दिल की दवा, रोज करें और पाएँ चमत्कारिक लाभ।”
कार्यक्रम में साइक्लोथॉन और वॉकथॉन के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। डाॅ. रिचा शर्मा, डाॅ. भावना प्रभाकर, डाॅ. अनामिका गुप्ता और डाॅ. मयंक अग्रवाल सहित अन्य फेकल्टी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया। वरिष्ठ सर्जन डाॅ. आरके वर्मा और प्लास्टिक सर्जन डाॅ. संजय साधू ने भी जोर देकर कहा कि दिल की सेहत हर व्यक्ति के अपने हाथ में है और समय पर सावधानी से हृदय रोगों से बचा जा सकता है।
आयोजकों ने कहा कि स्वस्थ दिल ही स्वस्थ परिवार और समाज की नींव है। कार्यक्रम का संचालन सिमरन अग्रवाल ने किया।