CM Dhami at Uttarakhand Conclave 2025: Jobs, Tourism Boost & 1 Lakh Cr
देहरादून, 30 सितंबर 2025 : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देहरादून के फेयरफील्ड बाय मेरियट मालसी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार राज्य को विकास, पारदर्शिता और जनहित की दिशा में निरंतर आगे बढ़ा रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा – “युवाओं के हित में मैं सिर झुका भी सकता हूं और सिर कटा भी सकता हूं।”
मुख्यमंत्री ने भर्ती घोटालों पर बोलते हुए कहा कि नकल माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए उनकी सरकार ने देश का सबसे सख्त कानून लागू किया है। इसके परिणामस्वरूप बीते चार वर्षों में 25 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां मिलीं, जबकि 100 से अधिक नकल माफिया सलाखों के पीछे पहुंचाए गए। धामी ने कहा कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रदेश में धार्मिक और साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि इस वर्ष अब तक 42 लाख श्रद्धालु चारधाम यात्रा पूरी कर चुके हैं। साथ ही शीतकालीन यात्रा की शुरुआत से पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को ‘एडवेंचर टूरिज़्म हब’ बनाने के लिए ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग, माउंटेन बाइकिंग और रिवर राफ्टिंग जैसी गतिविधियों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
उद्योग और निवेश पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से राज्य को 3.56 लाख करोड़ रुपये के एमओयू मिले, जिनमें से 1 लाख करोड़ की परियोजनाएं धरातल पर उतर चुकी हैं। उन्होंने ‘एक जनपद, दो उत्पाद’ और ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ जैसी योजनाओं को स्थानीय आजीविका बढ़ाने वाला बताया।
धामी ने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य की संस्कृति और पहचान को बचाने के लिए लैंड जिहाद पर कड़ा प्रहार किया है। 9 हजार एकड़ भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराया गया, अवैध मदरसों को सील किया गया और समान नागरिक संहिता लागू कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया।
मुख्यमंत्री ने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “स्वदेशी अपनाओ, देश को मजबूत बनाओ” मंत्र को आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों का उपयोग न केवल किसानों, कारीगरों और उद्यमियों को सशक्त बनाएगा बल्कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को भी गति देगा।
इस अवसर पर फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा सहित फिल्म, मीडिया और विभिन्न क्षेत्रों की कई हस्तियां मौजूद रहीं।