CM Dhami Directs Officials to Make All Uttarakhand Roads Pothole-Free
देहरादून, 11 अक्टूबर 2025: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश की सड़कों की स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त किया जाए, ताकि आम जनता को बेहतर यातायात सुविधा मिल सके।
बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि अब तक 52 प्रतिशत पैच वर्क का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि शेष कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कें राज्य की जीवनरेखा हैं, इसलिए इनके रखरखाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी जनपदों के प्रभारी सचिवों को अपने जिलों का नियमित भ्रमण कर जनता से संवाद स्थापित करने और विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण और मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता देने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त पुलों का शीघ्र निर्माण और नए पुलों के कार्यों में तेजी लाई जाए, ताकि स्थानीय जनता को राहत मिल सके।
मुख्यमंत्री धामी ने सभी विभागों को कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता को सुरक्षित, सुविधाजनक और बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सभी विभागों को समन्वय और सजगता के साथ कार्य करना होगा।
बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव शैलेश बगौली, सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय, अपर सचिव विनीत कुमार और लोक निर्माण विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।