Uttarakhand Bureaucratic Reshuffle 2025: CM Dhami Transfers 44 Officers Ahead of Diwali
देहरादून, 12 अक्टूबर 2025 : दीपावली से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की नौकरशाही में बड़ा reshuffle कर दिया है। शुक्रवार देर शाम जारी आदेश में 22 आईएएस, 1 आईएफएस और 17 पीसीएस समेत कुल 44 अधिकारियों के तबादले किए गए। इस व्यापक फेरबदल से सरकार ने साफ संकेत दिया है कि कार्यशैली और परिणाम के आधार पर ही अधिकारियों का रिपोर्ट कार्ड तय होगा।
मुख्यमंत्री के करीबी और भरोसेमंद माने जाने वाले कई वरिष्ठ अफसरों को अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं। विशेष प्रमुख सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, सचिव धीराज गर्ब्याल और सोनिका को नई भूमिकाएं सौंपते हुए सरकार ने उन्हें अपने विश्वासपात्र अधिकारियों की सूची में और मजबूत किया है। धीराज गर्ब्याल को ग्राम्य विकास और ग्रामीण निर्माण विभाग की जिम्मेदारी दी गई, जबकि सोनिका को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) की उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
जिलास्तर पर भी कई महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं। ललित मोहन रयाल नैनीताल के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं, जबकि अंशुल सिंह अल्मोड़ा, आकांक्षा कोंडे बागेश्वर, गौरव कुमार चमोली और आशीष भटगाईं पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी होंगे। इनमें तीन अधिकारी पहली बार डीएम की जिम्मेदारी संभालेंगे।
वहीं सचिव स्तर पर भी फेरबदल हुआ है। डॉ. संदीप तिवारी को समाज कल्याण विभाग का निदेशक बनाया गया है, जबकि पिथौरागढ़ के पूर्व डीएम विनोद गिरि गोस्वामी अब शहरी विकास विभाग के सचिव और निदेशक होंगे। पूर्व अल्मोड़ा डीएम आलोक पांडे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सीईओ बनाए गए हैं।
पूर्व नैनीताल डीएम वंदना सिंह को कृषि और उद्यान महानिदेशक के साथ योजना विभाग की अतिरिक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
धामी सरकार के इस फेरबदल ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि कुशल कार्यशैली और परिणाम ही पदस्थापन का आधार रहेंगे।