Doon Defense Dreamers Achieves Record 710 Selections in NDA/NA (II) 2025 Exam
देहरादून, 13 अक्टूबर 2025 : देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित दून डिफेंस ड्रीमर्स संस्थान ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता का परचम लहराया है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA)/नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा (द्वितीय)-2025 की लिखित परीक्षा में संस्थान के 710 से अधिक छात्रों का चयन हुआ है। यह न केवल संस्थान बल्कि उत्तराखंड के लिए भी गर्व की बात है।
संस्थान के निदेशक हरिओम चौधरी ने बताया कि 2014 में स्थापना के बाद से यह किसी भी रक्षा प्रशिक्षण केंद्र द्वारा एक ही सत्र में प्राप्त सबसे बड़ा परिणाम है। इससे पहले दून डिफेंस ड्रीमर्स का सर्वश्रेष्ठ चयन आंकड़ा 535 था, जिसे इस वर्ष के परिणाम ने काफी पीछे छोड़ दिया है।
चौधरी ने इस उपलब्धि का श्रेय संस्थान की चार-स्तंभ सिद्धांत आधारित प्रशिक्षण प्रणाली को दिया। इन चार स्तंभों में शामिल हैं I
उन्होंने बताया कि दून डिफेंस ड्रीमर्स की यह सफलता केवल लिखित परीक्षा तक सीमित नहीं है। संस्थान के कई प्रशिक्षार्थी सेवा चयन बोर्ड (SSB) की कठिन चयन प्रक्रिया में भी सफलता हासिल कर चुके हैं। खास बात यह रही कि इस वर्ष छह महिला प्रशिक्षार्थियों ने भी चयन पाकर नारी सशक्तिकरण का नया संदेश दिया है।
हरिओम चौधरी ने कहा, “हमारा लक्ष्य केवल परीक्षा उत्तीर्ण कराना नहीं, बल्कि ऐसे युवा तैयार करना है जो राष्ट्र की सेवा में नेतृत्व की भूमिका निभाएं।”
देहरादून का यह संस्थान अब देशभर में रक्षा सेवाओं की तैयारी के अग्रणी केंद्रों में शुमार हो गया है।