Wan Village Health Center Closed for 1.5 Months | ANM Appointment Still Pending in Chamoli
देवाल, 25 अक्टूबर 2025 : देवाल ब्लॉक के सुदूरवर्ती वाण गांव स्थित मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र पर पिछले डेढ़ महीने से ताला लटका हुआ है। केंद्र की एएनएम के सेवानिवृत्त होने के बाद से स्वास्थ्य सेवाएं ठप हैं। विभाग ने अस्थायी रूप से चार्ज 15 किलोमीटर दूर मुन्दोली की एएनएम को सौंपा है, लेकिन जर्जर सड़क और खराब रास्ते के कारण गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
नंदा देवी राजजात यात्रा के मुख्य पड़ाव वाण गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं का ठप पड़ना स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रसव पूर्व जांच या छोटे इलाज के लिए भी महिलाओं को 15 किलोमीटर की कठिन चढ़ाई तय करनी पड़ रही है।
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हीरा सिंह पहाड़ी ने बताया कि वाण से मुन्दोली सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिससे गर्भवती महिलाओं को सफर करना बेहद जोखिम भरा हो गया है।
सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह बिष्ट और महिला प्रतिनिधि हेमा देवी ने सरकार से मांग की है कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जल्द नई एएनएम की नियुक्ति की जाए।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कर्णप्रयाग, डॉ. वैष्णव ने बताया कि वाण केंद्र के लिए नई एएनएम की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है और दिसंबर तक तैनाती कर दी जाएगी। फिलहाल मरीजों को राहत देने के लिए अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी अस्थायी रूप से लगाई जा रही है।
💬 कोट बॉक्स (Highlight Quote)
“वाण से मुन्दोली की सड़क बरसात में बेहद खस्ताहाल हो चुकी है। गर्भवती महिलाओं के लिए सफर करना जानलेवा साबित हो सकता है।”
— हीरा सिंह पहाड़ी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य
वाण गांव की स्थिति:
- जनसंख्या: लगभग 1200
- स्वास्थ्य केंद्र: 1 (बंद)
- निकटतम कार्यरत उपकेंद्र: मुन्दोली (15 किमी दूर)
- सड़क स्थिति: बरसाती गड्ढों से भरी, पहाड़ी मार्ग
