Dubai-returned youth held for chain snatching in Dehradun within 12 hours
दुबई से लौटा युवक बना चेन स्नैचर, पुलिस ने 12 घंटे में पकड़ा
देहरादून, 12 नवंबर 2025: दुबई में नौकरी कर चुका युवक देहरादून लौटते ही अपराध के रास्ते पर चल पड़ा। अठूरवाला में महिला से सोने का मंगलसूत्र लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने महज़ 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटा गया मंगलसूत्र भी बरामद कर लिया है।
सोमवार को अठूरवाला जौलीग्रांट निवासी मनेन्द्र सिंह गुंसाई की माताजी से एक अज्ञात व्यक्ति ने पता पूछने के बहाने बातचीत की। इसी दौरान उसने मौका पाकर महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र झपट लिया और मौके से फरार हो गया।
पीड़िता के पुत्र की तहरीर पर थाना डोईवाला पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। मंगलवार को पुलिस ने जौलीग्रांट क्षेत्र में चेकिंग के दौरान संदिग्ध युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसकी पहचान मनीष पंवार पुत्र पुरण सिंह के रूप में हुई। तलाशी में उसके पास से लूटा गया मंगलसूत्र बरामद हुआ। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की मोटरसाइकिल को भी सीज कर दिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह एक साल से दुबई में नौकरी कर रहा था और करीब दस दिन पहले ही भारत लौटा था। लौटने के बाद उसने नशे की लत पूरी करने के लिए यह वारदात की। पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है।
