ऋषिकेश: थाना रायवाला क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में छात्राओं से यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। आरोपित शिक्षक भोजनावकाश के समय स्कूल के ऊपरी कक्ष में छात्राओं को बुलाकर उनके साथ अश्लील हरकत करता था।
छात्राओं को मोबाइल पर आपत्तिजनक वीडियो और फोटो दिखाता था। इनमें से तीन छात्राओं ने शिक्षक की हरकत की जानकार अपने स्वजन को दी। जिसके बाद गुस्साए अभिभावक मंगलवार को स्कूल पहुंचे लेकिन आरोपित शिक्षक विगत सोमवार से ही स्कूल से नदारद है। जिसके बाद अभिभावकों ने उक्त शिक्षक के खिलाफ रायवाला थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में शिक्षा विभाग ने भी अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है।
मामला रायवाला क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय का है। इस विद्यालय में पढ़ने वाली तीनों बालिकाओं ने जब अपने स्वजन को यह बात बताई तो उनके पैरों के नीचे जमीन खिसक गई। तीनों बालिकाओं की उम्र करीब 11 वर्ष की है। शिक्षक की करतूत पता चलने पर मंगलवार को गुस्साए अभिभावक विद्यालय में पहुंचे। उन्होंने विद्यालय में मौजूद शिक्षिका तथा शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को इस बात की जानकारी दी। वहीं अभिभावकों ने इस संबंध में रायवाला पुलिस को भी तहरीर दी गई है।
तहरीर में अभिभावकों ने बताया कि शिक्षक भोजनावकाश के समय पर बच्चों को स्कूल के ऊपर के कमरे में रोक लेता था। छात्राओं से अश्लील हरकत कर उनका यौन उत्पीड़न करता था। आरोप है कि शिक्षक गंदे वीडियो और चित्र भी अपने मोबाइल पर छात्राओं को दिखाता था। यह भी आरोप है कि शिक्षक ने बालिकाओं के कपड़े भी उतरवाए। मामला सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। ग्राम प्रधान ध्यान सिंह असवाल तथा अन्य जन प्रतिनिधियों ने विद्यालय पहुंच कर मामले की जानकारी ली और शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।
इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी मंजू भारती ने बताया कि शिकायत बेहद गंभीर है। अभी वह इस मामले में पूरी जानकारी जुटा रही हैं। इसके बाद विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं थाना रायवाला के प्रभारी थानाध्यक्ष सहायक पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चौधरी ने बताया कि शिक्षक के विरुद्ध बालिकाओं के स्वजन ने तहरीर दी है। जांच की जा रही है, जिसके बाद आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।