देहरादून: जेवर बनाने के लिए सोना लेकर गया कारीगर एक महीने बाद भी नहीं लौटा। सराफ ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। कारीगर ने करीब साढ़े आठ लाख रुपये का सोना सराफ से लिया था। मामले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने कारीगर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एसपी सिटी को दी तहरीर में शेख इकबाल हुसैन निवासी माजरा ने बताया कि वह कोहिनूर आर्ट ज्वेलर्स के नाम से दुकान चलाते हैं। सोने के जेवर बनाने वाले कई कारीगरों से वह काम कराते हैं। इन्हीं में से एक गौड़ घोष है, जिसे वह तीन वर्षों से जानते थे। गौड़ घोष नंदराम चौक, गोविंद मार्केट, मेरठ शहर के रहने वाला है। वह उनसे नियमित रूप से सोना लेकर जाता था और जेवर बनाकर लाता था।
इसके लिए उसे कमीशन और मेहनताना दिया जाता था।
मई 2023 में गौड़ घोष को उन्होंने काम देना शुरू किया था। लगातार वह जेवरात बनाकर लाता रहा। अप्रैल में वह करीब साढ़े आख लाख रुपये कीमत का 124 ग्राम सोना लेकर गया और अब तक वापस नहीं आया। गौड़ की तलाश की तो वह अपने घर पर भी नहीं मिला। उसका फोन नंबर भी बंद है। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।