उत्तरकाशी : सैलानियों के लिए गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट खोल दिए गए हैं। अब 30 नवंबर तक पर्यटक पार्क की सैर कर सकेंगे। पहले दिन सुबह पर्यटक नेेलांग घाटी के लिए रवाना हुए।
करीब 2390 वर्ग किमी में फैले पार्क के गेट सुबह 10 बजे खोले गए। पार्क के गेट खुलने से सैलानियों तथा पर्यटन व्यवसाय से जुड़े ग्रामीणों में भी खुशी का माहौल है। इसी के साथ अब पर्यटक गोमुख, तपोवन, नेलांग, गर्तांगली की भी सैर कर सकेंगे। पहले दिन गर्तांगली की सैर करने के लिए चार पर्यटकों का दल गया।
शनिवार को गंगोत्री से एक किलोमीटर गोमुख की ओर कन्खू बैरियर पर गंगोत्री नेशनल पार्क के उप निदेशक आरएन पांडेय ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने के बाद पार्क के गेट खोले। साथ ही देश विदेश के पर्यटकों, पर्वतारोहियों तथा मां गंगा का उद्गम स्थल को देखने वाले धार्मिक पर्यटकों से गंगोत्री नेशनल पार्क में आने का आह्वान किया। इसके साथ ही नेलांग और गर्तांगली की सैर करने वाले पर्यटकों से भी पार्क की सैर करने को आने का आह्वान किया। ट्रैकिंग एजेंसी संचालक तिलक सोनी कहते हैं कि पर्यटकों में काफी उत्साह है। लंबे समय से पर्यटक पार्क के गेट खुलने का इंतजार कर रहे थे।
Uttrakhand Gangotri National Park: सैलानियों के लिए खुले गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट
Leave a comment
Leave a comment