उत्तरकाशी : गंगोत्री और यमुनोत्री यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस ने चारधाम हेल्पलाइन नम्बर 7455939993 जारी कर दिया है। इस नंबर पर फोन कर तत्काल पुलिस की मदद ली जा सकती है। इसके अलावा हिन्दी, मराठी, तमिल, गुजराती आदि में यातायात साईन बोर्ड व मार्ग दर्शिकाएं तैयार की गई हैं। इससे अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को सहायता मिलेबी।
उत्तरकाशी की पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने इन साईन बोर्ड/ मार्ग दर्शिकाओं एवं चारधाम हेल्पलाइन नम्बर का उद्धघाटन किया। एसपी ने बताया कि गत वर्षो की यात्रा से सबक लेते हुए धामों पर बाहरी प्रान्तों से पधारनें वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत इस बार उत्तरकशी पुलिस ने यह प्रयास किया है। ये मल्टीलिंग्वल साईन बोर्ड व मार्गदर्शिकायें श्री यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम के यात्रा मार्गों पर मुख्य-2 स्थानों पर लगाये जाएंगे ।
चारधाम यात्रा के नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि चारधाम यात्रा के सुगम एवं सरल संचालन में तथा तीर्थयात्रियों का बहुत अच्छे तरीके से मार्गदर्शन करने मे यह पहल बेहद हेल्पफुल होगी।
Uttrakhand Char Dham : गंगोत्री और यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर तीर्थ यात्रियों को अपनेे राज्य की भाषा में दिखेंगे साइन बोर्ड, हेल्पलाइन नंबर भी जारी
Leave a comment
Leave a comment