उत्तरकाशी : लगातार बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। बारिश के कारण अलकनंदा मंदाकिनी भागीरथी के साथ ही इनकी सहायक नदियां खतरे के निशान के पास बह रही हैं। दूसरी ओर उत्तरकाशी लंबगांव मोटर मार्ग भूस्खलन से बंद हों गया है।
वहीं गंगोत्री धाम में भागीरथी नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं को नदी के आस पास जाने से रोका गया है।