रुदप्रयाग : उत्तराखंड मेंं करवट बदल रहे मौसम का असर चार धाम में यात्रा की तैयारियों पर पड रहा है। उच्च् हिमालय में हो रही बर्फबारी से केदारनाथ धाम में चल रही यात्रा की तैयारियां प्रभावित हुई हैं। धाम के कपाट 25 अप्रैल को खोले जाने हैं। ऐसे में विभिन्न विभाग वहां कार्यों में जुटे हुए हैं। बारिश व भारी वर्फबारी होने के कारण किए जा रहे निर्माण कार्यों एवं व्यवस्थाओं को दुरस्त करने में व्यवधान हो रहा है ।
अवर अभियंता डीडीएमए सुरेंद्र सिंह रावत ने अवगत कराया है कि केदारनाथ धाम में विगत दिनों से हो रही बारिश एवं भारी बर्फबारी के कारण भैरव ग्लेशियर के समीप ग्लेशियर व हिमखण्ड आने के कारण केदारनाथ यात्रा मार्ग आवागमन हेतु अवरूद्ध हो गया है। उन्होंने अवगत कराया कि बर्फबारी रूकने पर श्रमिको द्बारा अवरूद्ध मार्ग से बर्फ हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।
Uttrakhand Char Dham : भैरव ग्लेशियर के पास हिमखंड आने से केदारनाथ पैदल मार्ग बंद
Leave a comment
Leave a comment