बागेश्वर : भारी हिमस्खलन के चलते पिंडारी ग्लेशियर पर गए 14 सदस्यों का एक दल वहां फंस गया है। दल में 13 विदेशी और एक भारतीय शामिल है।
शुक्रवार को अमेरिकी दूतावास की ओर से इस आशय की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही शासन व प्रशासन हुआ और ट्रैकरों की सहायता के लिए अपने-अपने विभाग से संबंधित यथा आवश्यक व्यवस्था मय मेडिकल किट, एम्बुलेंस, चिकित्सक टीम, खान पान व्यवस्था हेतु संबंधित विभागों को तैयार रहने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में शासन-प्रशासन की अन्य टीमों के साथ समन्वय स्थापित करते एसडीआरएफ की टीम ट्रैकरों को सुरक्षित वापस लाने के लिए आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों व सामान के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। बचाव दल ने सैटेलाइट फ़ोन से अवगत कराया कि टीम खाती गांव से आगे पैदल ट्रेक पर जा रही है और मौके पर पहुँचकर वहां की वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाएगा।