रुद्रप्रयाग: ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ की उत्सव डोली ने अपने प्रथम पड़ाव विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से फााटा के लिए प्रस्थान किया।विधिवत पूजा अर्चना के बाद विभिन्न गांवों से होतेे हुए डोली रात्रि विश्राम के लिए फाटा पहुंची।
इस अवसर पर डोली के साथ बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया तथा बाबा केदार की उत्सव डोली में शामिल हुए। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्सव डोली 23 को गौरीकुंड तथा 24 अप्रैल, 2023 को श्री केदारनाथ धाम पहुंचेगी। 25 अप्रैल, 2023 को प्रातः 6 बजकर 20 मिनट पर बाबा केदार के कपाट भक्तों के लिए दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। दूसरी ओर केदारनाथ धाम में मौसम साफ होते ही श्रमिकों ने मरम्मत का कार्य शुरू किया। बिजली और पानी की क्षतिग्रस्त लाइनों को दुरुस्त करने का कार्य जारी है।
बाबा केदार की उत्सव डोली फाटा पहुंंची, केदारनाथ में बिजली व पानी की लाइनों के मरम्मत का काम जारी
Leave a comment
Leave a comment