रुद्रप्रयाग : केदारनाथ पहुंचे उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि बुधवार को हिमखंड टूटने से बंद हुए केदारनाथ पैदल मार्ग पर से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। साफ मौसम के कारण उम्मीद है कि यह कार्य जल्द पूर्ण हो जाएगा।
बीते कुछ दिनों से मौसम के मिजाज के चलते यात्रियों को विभिन्न पडाावों पर रोका गया है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो मार्ग दुरुस्त होते ही यात्रियों केदारनाथ जाने की अनुमति दे दी जाएगी। पुलिस महानिदेशक ने पैदल यात्रा मार्ग पर विशेष सतर्कता रखे जाने व सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक पुलिस, एसडीआरएफ तैनात किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।
रुद्रप्रयाग दौरे के दौरान उन्होंनेे पुलिस अधिकारियों को निम्न निर्देश भी दिए :
1- फाटा चौकी परिसर में वृहद निर्माण के तहत ट्रांजिट हास्टल बनाये जाने का प्रस्ताव तैयार कर पुलिस मुख्यालय प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये गये।
2- वृहद निर्माण के तहत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी के भवन निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर भेजे जाने, चौकी गौरीकुण्ड के पुराने हो चुके भवन के स्थान पर नया भवन निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर भेजे जाने के निर्देश दिये गये।
3- कोतवाली सोनप्रयाग थाना भवन को प्राथमिकता के आधार पर मास्टर प्लान में सम्मिलित करवाये जाने व इसके निर्माण हेतु प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिए गए।
4- यात्रा के सभी पैदल पड़ावों पर नियुक्त पुलिस बल व यात्रियों की सुविधा व तात्कालिक सहायता हेतु ऑक्सीजन सिलैंडर रखवाये जाने के निर्देश दिए गये।
5- केदारनाथ धाम सहित यात्रा पड़ावों की पवित्रता बनाये रखने हेतु “ऑपरेशन मर्यादा” चलाये जाने के साथ ही इस सम्बन्ध में होर्डिंग्स, फ्लैक्स, बैनर लगवाये जाने के निर्देश दिये गये।
6- केदारनाथ धाम यात्रा ड्यूटी हेतु आये बाहरी जनपदों के पुलिस बल को भी चारधाम यात्रा मद से गर्म जैकेट व इनर व जंगल शूज उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
7- आने वाले श्रद्धालुओं की “अतिथि देवो भवः” एवं उत्तराखण्ड पुलिस के ध्येय वाक्य “मित्रता सेवा सुरक्षा” की भावना के साथ सेवा व सुरक्षा करने के निर्देश दिये गये।
8- केदारनाथ धाम में तैनात पुलिस कार्मिकों को उच्च कैलोरी युक्त खाद्य पदार्थ व रिफ्रेशमेंट हेतु खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
9- मन्दिर से सम्बन्धित ड्यूटियों को सेक्टर में विभाजित कर आवश्यक पुलिस बल की तैनाती कराने व किसी प्रकार की वीआईपी ड्यूटी इत्यादि होने पर रुटीन की ड्यूटियां प्रभावित न होने देने के निर्देश दिये गये।