चमोली: प्रशासन ने बुजुर्गों और बच्चों को हेमकुंड साहिब की यात्रा न करने की सलाह दी है। प्रशासन का एक दल हेमकुंड साहिब का निरीक्षण कर लौटा है।
प्रशासन के अ नुसार कुछ समय तक वहां जाने वाले यात्रियों कीीसंख्या सीमित रखी जाएगी। यात्री अवश्य अपना पंजीकरण अवश्य कराएं। गौरतलब है कि हेमकुंड व घांघरिया के बीच अचलाकोटी में आठ फीट फंचा हिमखंड चुनौती बना हुआ है।