गोपेश्वर : चमोली जिले में स्थित सिखों के पवित्र धाम श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के दौरान संवेदनशील स्थानों पर एसडीआरएफ की टीम तैनात की जाएगी। गौरतलब है कि हेमकुंड यात्रा 20 मई से आरंभ हो रही है। साथ ही प्रसिद्ध फूलों की घाटी भी पर्यटकों के लिए खुल जाएगी।
बताया गया है कि SDRF जवानों द्वारा श्री हेमकुण्ड साहिब के कपाट खुलने से पूर्व गोविन्दघाट से श्री हेमकुण्ड साहिब तक 18 किलोमीटर पैदल चलकर सम्पूर्ण यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया जा चुका है।
श्री हेमकुंड साहिब यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुरक्षा के दृष्टिगत SDRF को दो महत्वपूर्ण स्थानों भ्यूंडार व घांघरिया में व्यवस्थापित किया गया है।