देहरादून : उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन सेवा आयेग (यूकेएसएसएससी) के अध्यक्ष वरिष्ठ आपीएस जीएस मर्तोलिया ने सोमवार को श्री दरबार साहिब में मत्था टेका। जी.एस. मर्तोलिया ने श्री महाराज जी के साथ शिष्टाचार भेंट की व श्री महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। उत्तराखण्ड में पलायन, रोजगार की समस्या, प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन की चुनौतियों व प्रतियोगी परीक्षाओं के सफल आयोजन जैसे समसामयिक विषयों पर दोनों के मध्य विस्तृत चर्चा हुई।
शनिवार सुबह 10 बजे उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन सेवा आयेग (यूकेएसएसएससी) के अध्यक्ष वरिष्ठ आईपीएस जी.एस. मर्तोलिया श्री दरबार साहिब पहुंचे। श्री दरबार साहिब की परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया गया। यू.के.एस.एस.एस.सी. के अध्यक्ष जी.एस. मर्तोलिया ने श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ व श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के द्वारा प्रदान की जा रही गुणवत्तापरक शिक्षा व हर आम आदमी की पहुंच तक दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की प्रशंसा की। उन्होंने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में आयुष्मयान योजना, गोल्डन कार्ड योजना, ईसीएचएस, सीजीएचएस व अन्य सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के लिए सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा संस्थान बताया। श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने यू.के.एस.एस.एस.सी. के अध्यक्ष को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज के कार्यों से अवगत कराया।