रुदप्रयाग : हिंदी फिल्म जगत के प्रसिद्ध अभिनेता अक्षय कुमार आज केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। आज प्रात: बालीवुड अभिनेता ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किये।
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी/ केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव योगेन्द्र सिंह ने फिल्म अभिनेता को बाबा केदारनाथ का प्रसाद, भस्म तथा रूद्राक्ष माला भेंट की। इस अवसर पर फिल्म अभिनेता ने कहा कि केदारनाथ धाम के दर्शन कर वह अविभूत हैं। उन्होंने दर्शन के पश्चात तीर्थयात्रियों तथा उपस्थिति जनमानस का अभिवादन किया इस अवसर पर फिल्म अभिनेता के पारिवारिक मित्र सुमित अदालका भी केदारनाथ पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि आज शाम फिल्म अभिनेता, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून मुख्य सेवक सदन में भेंट करेंगे।
बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि फिल्म अभिनेता हैलीपेड से मंदिर तक पैदल चलकर बिना जूते पहने पहु़ंचे तथा आम यात्री की तरह दर्शन किये।