देहरादून : उत्तराखंड में मौौसम की उलटबांसियां जारी हैं। मंगलवार शाम से आया बदलाव का प्रभाव अब भी जारी है। मौसम में हुए पविवर्तन से पहाडी इलाकों में सर्दी का एहसास होने लगा है तो मैदानी इलाकों ने गर्मी से राहत की सांस ली है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज प्रदेश में कई क्षेत्रों में ओलावृृष्टि के आसार बन रहे हैं। इसके अलावा हरिद्वार पौडी यूएसनगर और नैनीताल में भारी वर्षा की आशंका है। इसेे देखते विभाग ने आरेंज अलर्ट भ्छाी जारी किया है।