महिलाएं किसी मामले में पुरुषोंं से पीछे नहीं है। इनमें से कई ने अपनी मेहनत के दम पर एक खास मुकाम भी हासिल किया है। ऐसी ही एक महिला हैं कैमिला बर्नाल। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न की रहने वाली कैमिला कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करती हैं। उनके अलावा साइट पर 30 पुरुष हैं।
कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करना आसान नहीं हैं, लेकिन एक कुशल कारीगर के तौर पर कैमिला साइट पर तोडफोड और पिफटिंग का कार्य करती हैं। इसी वजह से इन दिनों वह मीडिया की सुर्खियों में भी हैं।
कैरियर की शुरुआत में उन्होंने ग्राफिक डिज़ाइनिंग की, इसके बाद हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में भी कदम रखे, लेकिन बाद में एक दोस्त के कहने पर कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में आईं और यहां होने वाली अच्छी-खासी कमाई को देखे वह सात वर्ष से इसी काम में लगी हुई हैं।
31 साल की कैमिला सुबह सात बजे साइट पर पहुंचती हैं और आठ घंटे तक जमकर मेहनत करती हैं। वह कहती हैं काम शारीरिक श्रम का है, इसलिए पिफट रहना जरूरी है।कंस्