टिहरी : टिहरी जिले में गजा के समीप एक कार के गहरी खाई में गिरने से पति पत्नी की मृत्यु हो गई।
सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शवों को खाई से बाहर निकाल कर एंबुलेंस के जरिये अस्पताल पहुंचाया। रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर अन्य किसी घायल व आवश्यक सामान के होने की संभावना के दृष्टिगत आसपास के स्थानों पर सर्चिंग ऑपरेशन भीी चलाया।
मृतकhusband wife
1. प्रीतम सिंह उर्फ पृथा पुत्र मोर सिंह, उम्र 52 वर्ष, निवासी-भलियालपानी, गजा, टिहरी गढ़वाल।
2. भरोसी देवी पत्नी प्रीतम सिंह, उम्र 40 वर्ष, पता उपरोक्त।