देहरादून : उत्तराखंड में पिफलहाल मौसम के मिजाज में ज्यादा परिवर्तन की उम्मीद नहीं ंहै। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा के अाासार हैें। बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 14.6 मिमी बारिश रिकार्ड की गई, जबकि आमतौर पर इस अवधि में 3.0 मिमी बारिश होती है। इसके अलावा तीस से चालीस किमी प्रतिघंटे की रफ़तार से हवा भी चल सकती हैं। हालांकि शनिवार से मौसम साफ रहेगा।
कहां कितनी बारिश
अल्मोडा 2.9
बागेश्वर 11.2
चमोली 19.1
चम्पावत 00
देहरादून 59.5
पौडी 05.0
टिहरी 26.8
हरिद्वार 0.4
नैनीताल 0.2
पिथौरागढ 1.4
रुद्रप्रयाग 21.1
यूएस नगर 1.8
उत्त्रकाशी 29.4
(सभ्ीी आंकडे मिमी में )