देहरादून : पुलिस ने हरिद्वार में हुए चौहरे हत्याकांड में वांछित दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर पचास पचास हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था। इस हत्याकांड से जुडे चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि चौहरे हत्याकाण्ड में शामिल इन दो कुख्यातोंं को देवबन्द, उत्तर प्रदेश में दबोचा गया। बताया कि एक जून को एसटीएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई की थाना लक्सर क्षेत्र 06 मई को खेड़ी खुर्द लक्सर में हुए चौहरे हत्याकांड में शामिल 50000-50000 के इनामी वांछित बाप–बेटे अख़लाक पुत्र फेज अली निवासी खेड़ी खुर्द लक्सर एवं शाहरुख़ पुत्र अकलाख अब तक फरार चल रहे थे।
अपराधिक इतिहास
आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 21 मई 2021 को खेड़ी खुर्द में चार लोगो की हत्या की थी। आरोपियों ने जहीर हसन ,मोहमद कैफ ,सहजन आलम ,हुसैन अहमद की हत्या की थी। एक साथ चार लोगो की हत्या करने के बाद अभियुक्त फरार हो गए थे। कोतवाली लक्सर में इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। एसटीएफ टीम पहले ही इनामी अभियुक्त तालिब एवं याद हुसैन को गिरफ्तार कर चुकी है।