कनाडा के जंगलों में भडकी आग और ज्यादा विकराल होती जा रही है। इसका असर अमेरिका तक दिखने लगा है। कनाडा की सीमा से सटेे शहर तो आग से प्रभावित हैं ही, न्यूयॉर्क शहर भी कल लाल रंग की धुंध से भर गया।
कल के दिन न्यूयार्क में हवा की गुणवत्ता सबसे ज्यादा खराब थी। हालात इतने खराब थे कि सिनेमा हाल में फिल्म रोकनी पड गई और सांस लेने में हो ही दिक्कत के चलतेे रात के शो रदद करने पडे। न्यूयॉर्क और फिलाडेल्फिया दोनों शहरों में प्रो स्पोर्ट्स टीमों ने अपने खेल स्थगित कर दिए। न्यूयॉर्क में, एक मौसम विज्ञानी ने कहा कि उसके आसपास का क्षेत्र “मंगल ग्रह जैसा दिखता है” और “सिगार की तरह गंध आती है।” टोरंटो में, इस सप्ताह खुली खिड़कियों के पास राख की मोटी परत जम गई।
(न्यूयार्क टाइम्स से साभार)