कोटद्वार : पौडी जिले के रिखणीखाल ाक्षेत्र में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग ने एक कुदाल के सहारे दो दो गुलदारो को मात दे दी। हालांकि इस संघर्ष में उनके पैर चोटिल हो गए।
घटना गुरुवार की है। सेरागाड निवासी मनवर रावत कुदाल लेकर अपने खेत की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में घात लगाए गुलदारों ने उन पर हमला कर दिया। यह देख मनवर ने शोर मचाना शुरू किया, साथ ही कुदाल से गुलदारों पर वार करते गए। इससे एक गुलदार तो भाग गया, लेकिन दूसरा गुलदार उन पर हमला करता रहा। कुछ देर तक वह कुदाल के सहारे ही गुलदार का वार रोके रहे। इतनी देर में ग्रामीण भ्छाी पहुंच गए तो गुलदार जंगल की ओर भाग गया।
पौडी जिले के रिखणीखाल में 70 साल के मनवर नेे दो गुलदारों को दी मात
Leave a comment
Leave a comment