देहरादून: भारी बारिश के चलते सौंग नदी का जलस्तर बढने से दो लोग नदी के बीच बने टाापू में फंस गए। कडी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ ने दोनों की सकुशल निकाल लिया।
घटना बुधवार की है। दो लोगों के नदी में फंसने के बारे में आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर आपदा नियंत्रण कक्ष ने एसडीआरएफ को रेस्क्यू अभियान चलाने को कहा। इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण ने बताया कि SDRF टीम द्वारा अविलंब घटनास्थल पर पहुंचकर राफ्ट की सहायता से टापू पर फंसे व्यक्तियों तक पहुंचकर उन्हें सकुशल नदी के पार लाया गया।
रेस्क्यू किए गए व्यक्ति
1 . विक्की पुत्र श्री चंद्रवीर सिंह, उम्र 38, छिदरवाला
2. राजेश पुत्र बलेश्वर उम्र 28 छिदरवाला ।