देहरादून : उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार अनाावश्यक हूटर के प्रयोग पर सख्त निर्देश दिए हैं।
डीजीपी ने उत्तराखण्ड ने सभी जनपद प्रभारियों को अपने-अपने जिलों में एस्कोर्ट एवं पायलट में लगे वाहनों के आवागमन के दौरान सामान्य परिस्थितियों एवं खाली सड़कों पर अनावश्यक रूप से हूटर का प्रयोग न किये जाने हेतु निर्देशित किया है। इससे पूर्व भी पुलिस के वाहनों के आवागमन के दौरान सामान्य परिस्थितियों में अनावश्यक रूप से हूटर का प्रयोग न किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।
महोदय सर्वप्रथम तो उत्तराखंड की गाड़ियों में अवैध हुटर लगे हुए हैं उन्हें हटाने की आवश्यकता है क्योंकि सरकारी गाड़ी क
ईतना हुटर र नहीं बजाती है जितना प्राइवेट गाड़ियों में लगे हुटर बजाए जा रहे हैं अवैध हुटर बत्तिया और नंबर प्लेट के खिलाफ एक अभियान होना चाहिए
Dhnayvaad Sir aapka kahna sahi hy