पाैैडी : पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल द्वारा नीलकंठ कांवड़ यात्रा में डाक कांवड़ के दौरान मेला क्षेत्र के गरूड़चट्टी एवं विभिन्न स्थानों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारियों से कांवडियों के मन्दिर दर्शन व जलाभिषेक हेतु चल रही भीड़ व यातायात व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुये शनिवार को आने वाली शिवरात्रि के दौरान भीड़ बढ़ने पर सभी को तैयार रहने के निर्देश दिए।
भोले के भक्तों का उमड़ा सैलाब
नीलकंठ में भोले के भक्तों का सैलाब उमड रहा है। रात्रि से अब तक बडी संख्या में लगातार हो रहा वाहनों का आगमन हो रहा है। जिला परिषद पार्किंग, प्राईवेट पार्किंग, मन्दिर समिति पार्किंग भर जाने पर रात्रि से ही दिऊली पार्किंग खोल दी गयी है। देर रात्रि से पौड़ी पुलिस टीम लगातार यातायात व्यवस्था व मन्दिर में भोले के भक्तों को जलाभिषेक कराने में जुटी।

 
         
         
         
         
        