देहरादून : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बाल विकास परियोजना द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं बाल विभाग, जिला देहरादून एवं डॉ. सुजाता संजय, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, संजय ऑर्थोपीडिक, स्पाइन एवं मैटरनिटी सेंटर, जाखन, देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव पूर्व एवं प्रसवोत्तर देखभाल विषयक परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। डोईवाला, रायपुर, विकासनगर, सहसपुर एवं देहरादून शहर की महिलाओं ने इसका लाभ उठाया।
कार्यक्रम में लगभग 250 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। इसमें गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क एनीमिया जांच भी कराई गयी तथा हीमोग्लोबिन कम वाली महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें उचित आयरन युक्त पोषक तत्व लेने की सलाह दी गयी। कार्यक्रम में आयी हुई महिलाओं ने अपनी शारीरिक रोगों से संबंधित बीमारियों को डॉ. सुजाता संजय से सांझा किये। इसके साथ ही इन कार्यक्रमों के दौरान महिलाओं को प्रधान मंत्री मात्र वंदना योजन में पंजीकरण करने तथा अन्य विभागीय योजनाओं की भी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गयी।