रुद्रप्रयाग : केदारनाथ धाम के प्रमुख पडाव गौरीकुंड में एसडीआरएफ की टीम ने एक बार फिर बचाव अभियान शुरू कर दिया है। सर्च आपरेशन के दौरान लापता 17 लोगों की तलाश की जा रही है, जबकि तीन शव कल बरामद कर लिए गए थे। पुलिस इन शवों के शिनाख्त का प्रयास कर रही है।
गौरतलब है कि गुरुवार को आधी रात के करीब पहाडी से हुए भूस्खलन की चपेट में आने से तीन दुकानें ध्वस्त हो गईं। इनमें 20 लोग सो रहे थे। तीन के शव मिलने के साथ ही 17 अब भी लापता हैं। लापता लोगों में नेपाल का रहने वाला एक परिवार भी शामिल है। मौसम साफ होने के चलते शनिवार को सर्च आपरेशन में तेजी आई है। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि लापता लोग कहीं मंदाकिनी में न बह गए हों। मंंदाकिनी नदी घटनास्थल से कुछ ही दूर है। इसीलिए श्रीनगर में भी तलाश की जा रही है।